समाज के जरूरतमन्दों की मदद के लिए आगे आयी दीप ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीप ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत व उनकी पूरी टीम भी मदद के लिए आगे आयी। इस नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लॉक डाउन लगा है जिसमें कई गरीब जरूरतमंद लोग परेशान हैं। जहां सरकार अपने स्तर से कार्य कर रही है, कई संस्थाएं हैं जो लगातार अपना सामाजिक कर्त्तव्य निभा रही हैं। इसी तरह दीप ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था लखनऊ में अपनी टीम के साथ अपने स्तर से लोगों को आटा, दाल,चावल,तेल,नमक,जरूरी सामग्री लखनऊ जनपद के जरूरतमन्दों को उमके मोहल्ले व घर-घर जाकर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए लोगों के हाथों को सैनिटाइज़ करके दे रही है। ज़माटो फीडिंग इंडिया और डीप ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था इस अभियान में जरूरतमंद लोगों का साथ और सहयोग दे रही है। शासन प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। लखनऊ के इंदिरानगर, आई आई एम रोड, मानस एन्क्लेव, जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 आश्रयहीन योजना ,मडियांव थाने के पीछे रहीमनगर डिडौली, बड़ा खोदान, कृष्णानगर, इंद्रलोक, ऐशबाग, नाका चौराहा गंगादीन मंदिर, कल्याणपुर, खुर्रमनगर, नवैया गणेशगंज, पुराना गणेशगंज, शिवाजी मार्ग, हीवेट रोड, फूलबाग, अमीनाबाद, इत्यादि पर राशन का वितरण किया गया। संस्था द्वारा अपने आज तक के अभियान में लगभग दो हज़ार परिवारों को कच्चे राशन का वितरण कर चुकी है।
दीप ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार रावत का कहना है कि यह समय ऐसा है कि जिसमें हर व्यक्ति को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए बिना किसी स्वार्थ व जातिवाद के जरूरतमन्दों की मदद की जय। उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि वे लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और सरकार के साथ इस लड़ाई में अपने घर में रहकर साथ दें और बिना कारण घर से बाहर न निकलें। इन सभी मौको पर उनकी टीम की उपाध्यक्ष दीप माला रावत, संरक्षक राकेश वर्मा, सदस्य दीपक गुप्ता, अभिषेक, सागर,रोहित, श्रीनिवास शर्मा, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित,योगेंद्र, राहुल, आकाश उपस्थित थे।